Wednesday, August 6, 2014

This festive season witness the musical dhamaka … Pyaar Vali Love Story









Sanjay Jadhav’s much awaited movie Pyaar Vali Love Story announced its hair raising and foot tapping music with the entire team

August 4, 2014: As the festive season is just around the corner, the captivating music of Pyaar Vali Love Story (“PVLS”) was launched to add the zing in the entire celebration mood. The much-awaited movie –Pyaar Vali Love Story launched its music with the entire team with a bang and is all set to release the movie on October 24, 2014.

Extremely talented and renowned Cinematographer, Director and Writer Sanjay Jadhav along with Dreaming TwentyFourSeven 24X7, Cinema Company India and STV Networks started the music recording journey from February 2014. Since Muhurat, the songs quickly grabbed attention of the people around and is now all set to delight listener’s ears.

The biggest romantic saga of this year Pyaar Vali Love Story is aptly backed by the music and lyrics. The movie offers songs for various moods like friendship and love where all three music directors have given their own flair.

Pankaj Padghan gave marvelous music to songs like Zara Zara...’ written by Vaibhav Joshi and sung by Javed Ali andSayali Pankaj along with ‘Shutter Ka Tala…’ written by Sachin Pathak (Yo) and sung by Amitraj and Rohit Raut.

Adding to the emotions, Amitraj has directed two songs Bawari… written by Mandar Cholkar and sung by Jaydeep Bagwadkar, Aanandi Joshi and Sandeep Patil and a soulful song ‘Jahan Jau Tujhe Paun…’ written by Guru Thakurand sung by Divya Kumar, Aadarsh Shinde and Ronkini.

Last but not the least, the foot tapping song directed by Sameer Saptiskar ‘Aali Lahar…’ written by Sachin Pathak (Yo) and sung by Ajit Parab and Sayali Pankaj with the chorus of director Sanjay Jadhav and chorographer Umesh Jadhav.

On the launch, Director Sanjay Jadhav said, “I’m excited to see the response from the audience after listening to all  songs. Due to Duniyadari, the expectations of each one has raised and we need to fulfill those expectations. My all three Music Directors and all my singers have given their best. Like all the movie directors, I would want to break my own records of Duniyadari. Hope this album becomes the bible of love and friendship.”

The music and poster launch evening was filled with surprises and was a huge success in the presence of the entire team of Pyaar Vali Love Story (PVLS) Swapnil Joshi, Sai Tamhankar, Urmila Kanetkar-Kothare, Upendra Limaye, Sameer Dharmadhikari, Chinmay Mandlekar, Nagesh Bhosle and more along with several dignitaries from Marathi and Bollywood fraternity.

“I’m happy to be part of this project. We always believe in quality which is delivered by Sanjay Jadhav and his team. The music is really good and I’ve been enjoying it since few weeks. Hope everyone will appreciate the music the way I have,” said Producer Inder Raj Kapoor, Managing Director, STV Networks.

Adding further said Producer Mrs. Rekha Jayant Joshi, Director, Cinema Company India , “Each one in the movie has given their best. The Music of the movie is cherishing and I hope it will be appreciated by all the generations around. We are now like one big family celebrating our success of the efforts which we have put in for several months.”

Working on the sets closely with the team of PVLS said Producer Deepak Pandurang Rane, Dreaming TwentyFourSeven 24X7, “I’ve worked with Sanjay dada on the sets of PVLS and Duniyadari. I know the kind of efforts the whole team has given to fulfill the mammoth task for making these movies. The music team has worked 24 X 7 to give us ace music. I’m truly proud to be part of this project.”        

The film Director and Story is by Sanjay Jadhav, produced by Rekha Jayant Joshi, Inder Raj Kapoor and Deepak Pandurang Rane Screenplay by Arvind Jagtap, Dialogue by Ashish Pathare, while Director of Photography (DOP) Prasad Bhende, Writers Tapan Bhatt and Ashish Pathatre, Art Director Satish Chipkar, EditorApurva Motiwal and Ashish Mahtre, Action Director Kaushal Moses, Choreographer Umesh Jadhav, Costume byHarshada Khanvilkar and Make-up Subhash Shinde.  

The event was truly a great start for this season and one of the memorable evenings for the film industry.

Tuesday, May 20, 2014

KUKU MATHUR KI JHAND HO GAYI







रूबल नागी अपने खर्चे से टूटे हुए आर्टस को बनाएँगी।

कलाकार और मूर्तिकार रूबल नागी यह विश्वास करती है आर्ट को इस्तेमाल कर शहर को और भी सुन्दर बनाया जा सकता है, हालही मै रूबल ने आर्ट को नुक़्सान पहुचाने वालो के खिलाफ आवाज उठाई है जो आर्ट उनके द्वारा स्थापित किये गये थे। 
रूबल ने हालही मे ट्रि ओफ़ लाइफ नाम का एक आर्ट पीस बांद्रा मे कुछ महीनो पहले स्थापीत किया था लेकिन कुछ दिनो पहले टुटा हुआ देखा गया उसे कुछ शरारती लोगो ने तोड़ दिया था।
 
रूबल कह्ती है" में कल बांद्रा हिल रोड से गुजर रही थी तब मेरी नजर उस आर्ट पर गयी जो मेने स्थापित किया था वह काफी बुरी हालत मे था इससे मुझे क़ाफी दुख हुआ। मुझे पता है हमारे में से ज्यादा तर लोग सोसायटी कि इज्जत करते है और पब्लिक प्रॉपर्टी को अच्छे से देखते है पिछ्ले दो सालोसे मे यह शहर सुन्दर बनाने मे लगी हु और इसके चलतें मेने चार आर्टस अलग अलग जगह पर स्थापित किये है। यह बेशर्मी की हद की कुछ लोग इसे निर्दयता से तोड़ देते है इससे बहुत दर्द होता है। रूबल आगे कहती है में अपने खर्चे से यह सब फ़िर बनाउंगी और स्थपित करुँगी आर्ट के प्रति मेरी बड़ी निष्ठा है और इस शहर को खूबसूरत बनाने के लिये मेरी हर संभव कोशिश जारी रहेगी।

विक्रम सिंह का बर्थडे सेलिब्रेशन।

हीरोपंती फ़िल्म मे एंटी हीरो का क़िरदार निभारहे अभिनेता विक्रम सिंह ने अपनी माँ तथा अपने स्टाफ के साथ बडी सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर वे काफी उत्साहित दिखाई दिये क्यूंकि उनका जन्म दिन भी ऐसे समय पर आया है जब उनकी फ़िल्म हीरोपंती प्रदर्शित होने जा रही है।

'कुकु माथुर कि झंड हो गयी' फ़िल्म के नाम पर बवाल।

बालाजी कि आगामी फ़िल्म 'कुकु माथुर कि झंड हो गयी' इस फिल्म के नाम पर बवाल खड़ा होगया है, भोपाल स्थित एक 'एन एल माथुर' नामक शख्श ने फ़िल्म के नाम पर आक्षेप लिया है और प्रोडक्शन हाउस के विरुद्ध पिल दायर कि है इस पिल मे कहा गया है कि यह नाम कष्यथा समूदाय कि भावनाओ को दुखाता है।
अगर सूत्रों कि कहे तो भोपाल स्थीत एल एम माथुर नामक इस शख्श ने पिल मे कहा है की फ़िल्म के नाम मे इस्तेमाल किया गया शब्द "झंड" से माथुर समाज कि भावनाए आहत हो रही है। उस शख़्श ने फिल्म से झंड यह शब्द अलग किया जाये या तो फ़िल्म का नाम ही बदल दिया जाये यह कहा है। 
 इस पर बालाजी के सी इ ओ तनुज गर्ग कहते है" ऐसी कोई भी जनहीत याचिका हमारे सामने नहीं आयी है,अभी तक हमने यह सब मीडिया से ही सुना है , यह फ़िल्म का नाम सामान्य है और यह देश मे इस्तेमाल किये जाने वाले मानक से नामकरण किया गया है, फ़िल्म के इस नाम को फिल्म्स एसोसिएशन मे रजिस्टर किया गया है तथा इसे मान्यता भी दी गयी है,यह सब सुनकर काफी हैरानी हो रही है।

इमरान हाश्मी के अलावा और कोइ नहीं।

मर्डर १ और मर्डर २ , राज २ और ३ के सफलता के बाद भट्ट् यह मानते है कि इमरान हाश्मी की पॉपुलैरिटी ने इन सभी फिल्मों को डोमेस्टिक मॉर्केट मे भी हीट करवाया है ईमरान हाश्मी को अब हिटमैन हाश्मी कहे तो कोइ गलत बात नही होगा  इमरान हाश्मी ने समय समय पर अपनी हीट फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स से दिखाया है।
 प्रोडक्शन हाउस ने रणदीप हुडा को लेकर प्रयोग किया लेकिन वह कुछ सफल नही रहा और कई ऐसी अटकलें थी की मर्डर और राज के आगमी पार्ट्स मे सिद्वार्थ मल्होत्रा और अदित्य रॉय कपुर को कास्ट किया जायेगा। सभी अटकलों को पूर्णविराम देकर महेश भट्ट कहते है" अगर आकड़ो कि बात करे तो इमरान हाश्मी को मर्डर और राज से दुर नही रखा ज सकता क्युँकी वे इस फिल्मो का अविभाज्य हिस्सा है, मर्डर ३ में हम अपने हाथ जला चुके है और हम फ़िर ऐसा दोहराना नही चाहते और जो कोइ भी यह अफ़वाए फैला रहे है यह सब झूठ है किसी काम कि नही।  हम इमरान हाश्मी के अलावा किसी के साथ मर्डर और राज नही बनायेँगे।